सिपाही भर्ती परीक्षा में वाटसन परीक्षा केंद्र पर 132 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

 

जेटी न्यूज मधुबनी

जिले के सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाटसन प्लस टू परीक्षा केंद्र पर रविवार को दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। सीएस रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि प्रथम पाली में 528 परीक्षार्थी में 69 एवं द्वितीय पाली में 528 परीक्षार्थी में परीक्षार्थी 63अनुपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन कर रहे डॉ. रामसेवक झा ने बताया कि कोविड-19 के मानकों को ध्यान में रखकर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की सघन तलाशी ली गई । अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मिलान के बाद ही परीक्षा कक्ष के अन्दर प्रवेश दिया गया।

शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सतीश कुमार, औजैर अहमद, सुधांशु शेखर झा, अबू हुरैरह, शाह आलम ,डॉ. शिवनंदन शर्मा, हेमंत कुमार झा, डॉ.दिलीप नायक,वरुण चौधरी,महाकांत प्रशांत, राजेश कुमार झा, अर्चना कुमारी,मधु कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, सच्चिदानंद साकेत, अशोक कुमार, दीपक कुमार, संजीव ठाकुर,राम सिंहासन सिंह, पवन सिंह, सुरेंद्र दास आदि मौजूद थे। वहीं स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के रूप में अनंत कुमार , पुलिस दंडाधिकारी सहित अन्य जवान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button