टीईटी स्नातक ग्रेड शिक्षकों को वरीयता के अनुसार प्रभार देने में हो रही देरी पर संघ ने जताया आक्रोश

 


जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
रविवार को टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ टीपीएसएस की बैठक जानपुल स्थित संघ कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने की एवं संचालन जिला महासचिव दयाशंकर मिश्र ने किया। वही
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए हुए संघ के प्रतिनिधियों ने टीईटी शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को कार्यकारणी के समक्ष रखा, जिस पर कार्यकारिणी ने उन समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति बनाई। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पारित किए गए । जिसमें विभागीय पत्र के आलोक में स्नातक ग्रेड टीईटी शिक्षकों के वरीयता निर्धारण में हो रही देरी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की मनमानी को संघ जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखेगा तथा इस पर त्वरित कारवाई की माँग करेगा। वही उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों की सर्वसम्मति से संग्रामपुर प्रखंड इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए पप्पू कुमार सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही अरेराज प्रखंड अध्यक्ष द्वारा अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण समय न दे पाने की स्थिति में उनके अनुरोध पर कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से गौरव कुमार को अरेराज प्रखंड अध्यक्ष नामित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संगठन को हर प्रखंड में मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया तथा जिले के टीईटी शिक्षकों के सभी समस्याओं का संघ के माध्यम से त्वरित निष्पादन का भरोसा दिलाया।

बैठक में जिला कोषाध्यक्ष हिमांशु कुमार पंकज, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, चंदन कुमार प्रसाद, महाराज ठाकुर, यशवंत कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, रत्नेश कुमार, राम किशोर कुशवाहा, मुन्ना कुमार राम, संदीप कुमार कुशवाहा, रामबाबू कुमार, मणि भूषण कुमार, मोहन कुमार, विभाष चंद्र, विवेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सोनू, संदीप कुमार पाठक, मुकेश कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button