आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना स्थित विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

संतोष गिरी। जेटी न्यूज

बिस्फी थाना परिसर प्रांगण स्थित होली व शबे-बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में बीडीओ बालेंदु पांडेय एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने उक्त त्यौहार के दौरान शांतिपूर्ण सहित आपसी भाईचारा के साथ मनाए जाने की बात कहते हुए बैठक की शुरुआत की बीडीओ श्री पांडेय ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने, कोविड गाईडलाइन का अनुपालन , होली में हुरदंग नहीं मचाने, प्रशासन को सहयोग करने, डीजे साउंड एवं अश्लील गीतों के प्रयोग नहीं किए जाने, समाजिक सदभाव बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था का ध्यान रखते हुए होलिकोत्सव मनाने का सख्त फरमान जारी किया है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को त्वरित सुचना दिए जाने व अफवाह पर ध्यान नहीं देने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। शराब के कारोबार करने वालों व शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसकेे लिए जनप्रतिनिधि एवं आमलोगों से सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ सह सीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे की संयुक्त बैठक में कहा गया की होली में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं।

यही सद्द्भावना का सबसे बड़ा प्रतीक है। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी बीडीओ सह सीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे ने की। मौके पर एएसआई रविंद्र चौधरी, मुखिया मो साकिर, मुखिया मो कफिल, अशोक कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य अनीता कुमारी, मनोज साह,मो कपिल,सूशील यादव,झरीलाल यादव,मो अकरम, गणेश पंडित एवं कृष्ण मोहन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button