26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को लेकर “प्रेस वार्ता “


जे.टी.न्यूज़ ,
दरभंगा::- लहेरियासराय स्थित
परिसदन भवन (सर्किट हाउस) लहेरियासराय, 25 मार्च 2021 को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहां की कल के दिन 26 मार्च को पूरे देश के किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे हो रहे हैं और इसलिए कल 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है l आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो मुख्य रूप से तीन मांगे हैं एक तो यह तीनों कृषि विरोधी कानून किसान विरोधी और जनता विरोधी कानून है इनको रद्द करना चाहिए यह पूरी तरीके से कारपोरेट घरानों को मदद करने वाले कानून है और किसी भी किसान संगठन के साथ कोई भी चर्चा न करते हुए सरकार ने इस कानूनों को लाया है दूसरी बहुत महत्वपूर्ण और बुनियादी मांग है कि एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून केंद्र सरकार को बनाना चाहिए जो बिल्कुल वो बनाने के लिए तैयार नहीं है हम जानते हैं बिहार में आज जो एमएसपी सरकार तय करती है l

चाहे गेहूं का हो चाहे धान का हो वह बिहार के किसी भी किसान को सही मायने में मिलता नहीं है बहुत कम ही मिलता है और ऐसे सूरत में पूरे किसान आंदोलन की यह मांग है कि ये एमएसपी का गारंटी देने वाला कानून ये संसद में पास होना चाहिए ये तो वह करने को तैयार नहीं है तीसरी मांग है ये बिजली बिल जो उन्होंने लाया जिसकी वजह से पूरे बिजली क्षेत्र का निजीकरण किया जाएगा बड़े बड़े कारपोरेट के हाथों में दिया जाएगा और हमारे पूरे देश के चाहे वह शहरी भाग के लोग हैं या ग्रामीण इलाके के लोग हो उनकी बिजली की बहुत बड़ी बिल वह दुगनी चौगुनी बढ़ेगी तो ये बिल भी बिजली बिल को रद्द करना चाहिए तो यह मांगों के लिए पूरे किसानों का यह आंदोलन जारी है यह पूरे 3 कानूनों की तरह होगा ये सही मायने में एमएसपी को खत्म ही करना चाहते हैं l

पूरे देश में सरकारी खरीद को खत्म करना चाहते हैं और पूरे राशन प्रणाली को भी खत्म करना चाहते हैं जो 80 करोड़ जनता को आज मदद कर रही है तो इसको भी वह खत्म करना चाहते हैं और यह पूरा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग का जो नया कानून लाना चाहते हैं उससे आज वह जमीन यह जो किसानों की है वह भी कारपोरेट के इनके हाथ में देना चाहते हैं और पूरे देश भर में कल का 26 मार्च का जो भारत बंद होगा यह सब सवाल एक साथ में लिए जाएंगे इसके अंदर अभी जो बिहार में 2 दिन पहले वह भी 23 मार्च को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत के दिन नीतीश सरकार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास करवाने का यह जो संयंत्र रचा है यह भी पूरी पूरी तरीके से हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं कल का भारत बंद एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से और ऐतिहासिक तरीके से बिहार में और पूरे देश भर में वह कामयाब होगा इसमें हमारे हजारों कार्यकर्ता कल दरभंगा में हमारे किसान सभा के बहुत बड़ी किसान महापंचायत वहां संगठित किए हैं आगराज समस्तीपुर में किसान महापंचायत आयोजित है इससे स्पष्ट होता है कि बिहार के किसान भी बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल है l

इसका हम स्वागत और अभिनंदन करते हैं प्रेस वार्ता में बिहार राज्य किसान काउंसिल राज्य अध्यक्ष ललन चौधरी संयुक्त सचिव स ह जिला किसान कौंसिल सचिव श्याम भारती खेतिहर मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता अविनाश ठाकुर मंटू और किसान काउंसिल जिला अध्यक्ष सुधीर कांत मिश्रा एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार भी उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button