जीवन यापन की तमाम वस्तुएं महंगी हो गई है l बढ़ती महंगाई के कारण हम लोग का जीवन यापन मुश्किल हो रहा हैl
जेटी न्यूज/बेगूसराय
विकासशील इंसान पार्टी में रिक्शा यूनियन से जुड़े रिक्शा चालकों ने आज आईटीआई मैदान परिसर में आयोजित एक बैठक में बेगूसराय से रजौरा तक का भाड़ा ₹15 करने का निश्चय कियाl मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रिक्शा चालकों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई का असर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पड़ा हैl जीवन यापन की तमाम वस्तुएं महंगी हो गई हैl बढ़ती महंगाई के कारण हम लोग का जीवन यापन मुश्किल हो रहा हैl ई रिक्शा चालकों के लिए बैरियर शुरू होने से हम लोगों पर आर्थिक भार बढ़ा हैl
आज इस बैठक में सर्वसम्मति से हम लोगों ने बेगूसराय से ब्लॉक तक का भाड़ा ₹10 और रजौरा तक का भाड़ा ₹15 करने का निश्चय किया हैl मौके पर दशरथ ताती अजय राम रंजीत कुमार किशोर कुमार राजा कुमार पवन यादव सुभाष सिंह दिवाकर कुमार पंकज कुमार के साथ दर्जनों रिक्शा चालक उपस्थित थेl