201 लोगों को दिया गया कोरोना रोधी टीका।

जेटी न्यूज

नावकोठी (बेगूसराय)
पीएचसी नावकोठी में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 201 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि 45 वर्ष आयुवर्ग से उपर के व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाता है।जिसमें नावकोठी पीएचसी में97, देवपुरा में 64 और पहसारा में ,42 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया। मौके पर बीएचएम आशुतोष गांधी, बीएमसी गोपाल शर्मा,टीका कर्मी कृष्णा कुमारी, रंजन कुमारी, मंचन कुमारी,राहुल कुमार, दिनेश कुमार राउत, मो० शब्बीर आलम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button