मदना में राम-जानकी प्रतिमा स्थापना को ले होगा भव्य आयोजन

मदना में राम-जानकी प्रतिमा स्थापना को ले होगा भव्य आयोजन

नव निर्मित मंदिर में राजस्थान से माँगवाये गए प्रतिमा की होगी स्थापना

जे टी न्यूज, खजौली : प्रखंड क्षेत्र के मदना गांव स्थित नवनिर्मित राम जानकी मंदिर परिसर में वुधवार को राम-जानकी के भव्य प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सफलता को लेकर महंथ वैष्णव दास जी महाराज के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें कई आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।समिति के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए गए। नवनिर्मित मंदिर में राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की भव्य प्रतिमा स्थापन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 18 दिसंबर को होगी ।इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां तेज गति से पूरी की जा रही है। जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी वैष्णव दास जी महाराज ने बताया कि राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की प्रतिमा राजस्थान से मंगवाया गया है ।इसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 दिसंबर को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 17 दिसंबर को विशेष पूजा अर्चना होगी, जबकि 18 दिसंबर को मृत्यु का प्राण प्रतिष्ठा वह लोकार्पण किया जाएगा।बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की बाहर से आये श्रद्धालू के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था किया जाएगा। प्रो सुभाष चन्द्र सिंह ने बताया की इस मंदिर का सौ बर्षो का इतिहास है l इस मंदिर का स्थापना राम लखन महतो, रघुनंदन महतो, गुली महतो, जनक महतो, एवं सामाजिक सहयोग से किया गया l बैठक में मुक्ति महतो राम अयोध्या सिँह, रामनाथ सिंह चलिटर महतो रामदेव साह मनक दास रामदेव सिंह रामसिश सिंह लक्ष्मी सहनी महेश मंडल अनिल सिंह रंजीत सिंह पंकज सिंह रामविलास सिंह सभी ग्रामीण उपस्थित थे l

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button