मंडल कारा में कारा अधीक्षक की अध्यक्षता में यक्ष्मा खोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- जिला स्वास्थ्य समिति यक्ष्मा एवं आशा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में यक्ष्मा सघन खोज कार्यक्रम(ए सी एफ) का आयोजन मंडल कारा समस्तीपुर में कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव की अध्यक्षता में किया गया। जहां यक्ष्मा पर्यवेक्षक के रुप में हरेराम यादव एवं मनोज पासवान के साथ यक्ष्मा चैंपियन सोनम कुमारी और पूजा कुमारी उपस्थित थे।आशा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रज किशोर कुमार ने लोगों को टी बी रोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है की हरेक व्यक्ति को पूरे देश को यक्ष्मा फ्री करने का संकल्प लेंन चाहिये।मौके पर रघुनाथ एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव राजीव शेखर ने भी बंदियों को यक्ष्मा को भगाने का अपील किया ।इस प्रोग्राम में डॉक्टर फॉर यू से आए हुए शुभम कुमार एवं मोहम्मद अजहर ने लोगों को दवा लेने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम में सैकड़ों बंदी शामिल हुए जिसमें 35 सस्पेक्टेड बंदियों का बलगम भी टेस्ट के लिए लिया गया।संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कारा उपाधिक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button