मैट्रिक परीक्षा के मेधावी बच्चों को जिलापरिषद ने किया सम्मानित

जेटी न्यूज
वीरपुर बेगुसराय।

वीरपुर के जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने मैट्रीक के परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों को शुक्रवार को डायरी कलम के साथ ही फुल का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए हौशला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने राज्य में 474 अंक के साथ 11 वां स्थान हासिल करने वाले छात्र संगम कुमार एवं छात्र राजा कुमार को सम्मानित किया। वहीं बालिका वर्ग मे 465 अंक लाने वाली आरती कुमारी एवं पकड़ी के रीति कुमारी को भी सम्मानित किया।एवं उन्होंने बताया कि गाड़ा की आरती एवं पकड़ी की रिती बनी बालिका वर्ग में प्रखंड टॉपर।बेटी भी बेटों से कम नहीं है।प्रखंड की दो बेटियों ने इस बार 93% अंक के साथ 10 वीं की बोर्ड में 465 अंक लाकर कमाल कर दी है।प्रखंड के गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौला गढ़ की आरती कुमारी एवं बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय वीरपुर की छात्रा रिति कुमारी ने 465 अंक लाकर विद्यालय ,गांव एवं प्रखंड का मान सम्मान बढ़ाया है ।आरती कुमारी के पिता पेशे से किसान हैं। आरती की मां प्रीति देवी गृहिणी हैं ।

आरती अपने सफलता का श्रेय विद्यालय व कोचिंग के शिक्षक एवं अपने माता पिता को देती है। आरती बताती है कि वह पढ़ लिख कर आईआईटीयन बनूंगी। वहीं पकड़ी निवासी छात्रा रिती कुमारी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं शिक्षकों के साथ साथ कड़ी मेहनत को देती है। रीति के पिता प्रदेश में मजदूरी करते हैं। वह बताती हैं कि आगे पढ़ लिख कर इंजीनियर बन कर देश की सेवा करेगी।

Related Articles

Back to top button