विधि-विधान पूर्वक विशिष्ठ अतिथियों ने नये शैक्षणिक भवन का किया शिलान्यास

मधुबनी संवाददाता। जेटी न्यूज।

जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी प्रांगण परिसर में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर स्थित आयोजित नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री गोदावरी दत्त एवं दुलारी देवी सहित परियोजना अभियंता मृत्युंजय कुमार ने शिरकत किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य अक्षय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में आगत विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं विशिष्ठ अतिथियों ने संयुक्त रूप से विधि-विधान पूर्वक शिलान्यास कार्यक्रम को रूप देने का कार्य किया। यह जानकारी जेएनवी के ईसीपी कृष्णकांत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

आयोजित मौके पर विशिष्ठ अतिथियों ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य का दिन है की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के कुशल संस्थान माने जाने वाले नवोदय में शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर उन्हें शिरकत कर नीवं रखने का मौका मिला है। परियोजना अभियंता मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जेएनवी स्थित बेहतर शैक्षणिक भवन का निर्माण कराना ही पहली प्राथमिकता होगी। वहीं प्राचार्य ए.के द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय की गरिमा व छात्रों के शैक्षणिक उत्थान को लेकर जेनेवी प्रबंधन शत – प्रतिशत प्रतिबद्व है। हर वो ऊँचाई की ओर हमारे छात्र अग्रसर होंगे। ऐसी अपेक्षा शिक्षक, अभिभावक , राज्य व देश के लोग छात्र-छात्राओं से भी करती है।आगामी कल नवोदय के छात्रों के हित मे सुनहरे भविष्य के रूप में परिवर्तित होगा। इस अवसर पर उप प्रचार्य डॉ परमेश्वर मिश्र, एस. के झा, के सी चौधरी, सीबी यादव, एस एफ अहमद, आशीष तिवारी एवं शिवाणी कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button