कौमी एकता के मजबूत स्तम्भ के रूप में स्मृति शेष लक्ष्मी नारायण राय जी सदैव याद आते रहेंगे — शाहीन


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी व चर्चित समाजसेवी स्मृति शेष लक्ष्मी नारायण राय की 16 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जितवारपुर चांदनी चौक पर स्थित उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l ग्राम सेवा समिति , जितवारपुर निजामत के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि -सह- पुष्पांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रीत राय, संचालन साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश , विषय प्रवेश पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश तथा धन्यवाद ज्ञापन ट्रेड यूनियन नेता घनश्याम राय ने किया l अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि एक लोकप्रिय समाजसेवी , ओजस्वी वक्ता तथा कौमी एकता के मजबूत स्तम्भ के रूप में स्मृति शेष लक्ष्मी नारायण राय जी सदैव याद आते रहेंगे l

मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश , पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , समाजसेवी सत्येन्द्र यादव , घनश्याम राय, पूर्व प्राचार्य रामनारायण राय, प्रोफेसर दिनेश्वर यादव , प्रोफेसर दिनेश कुमार यादव , प्रोफेसर उपेन्द्र राय, सरपंच विष्णु राय, रघुनाथ राय, उमेश कवि, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , ईo राजेश कुमार राय, पूर्व शिक्षक राम उचित राय, ज्योतिष महतो , प्रमोद कुमार पप्पू , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भू यादव , रवि आनंद , मनोज कुमार राय, भूषण राय, मौजे लाल सिंह , विकास कुमार राय, मुकेश कुमार राय, रंजन कुमार , लालदेव राय, रामजपित राय, परमानन्द यादव , रंजीत कुमार रम्भू , पवन राय, रतन ठाकुर , अबोध कुमार आदि मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button