अयाची नगर युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, समाजसेवा क्षेत्र में एक कदम आगे

जेटी न्यूज मधुबनी।
पंडौल प्रखंड में कार्यरत अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा लक्ष्मीश्वर एकेडमी प्रांगण में संस्था के संस्थापक विक्की मंडल के नेतृत्व में भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसब- पाही प्रभारी अमित सौरव,अमल झा, संगठन संस्थापक विक्की मंडल, धीरज लाभ, मनोज लाभ, के द्वारा सम्मलित रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन उपरांत भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । उसके बाद रक्तदानक शिविर शुरू किया गया ।ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ।सभी रक्त वीरों को मोमेंटो के साथ एक ब्लड डोनर कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस डोनर कार्ड के रक्त वीर 1 साल में कभी भी एक यूनिट जरूरत पड़ने पर ब्लड प्राप्त कर सकते हैं मौके पर संगठन के विक्की मंडल ने ग्रामीण स्तर पर रक्तदान को लेकर लोगों में डर और जनजागृति को अभाव को लेकर एक रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया था । संगठन के विक्की मंडल ने बताया कि निश्चित रूप से शिविर के माध्यम से रक्तदान को लेकर जो लोगों के अंदर डर है वो समाप्त होगा ।

साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान करते हुए लोग भी जो डरे हुए है रक्तदान को लेकर उनके अन्दर साहस जगेगी । आज भी सही समय पर रक्त नही मिलने से लोगों की मृत्यु हो जाती है और लोग देखते रह जाते है और रक्तदान नही कर पाते । मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रक्तदान करने से कई सारे फायदे भी है इस दौरान ब्लड बैंक के सूबेदार मुकेश सिंह डॉक्टर उत्तम पांडे राकेश कुमार आदि उपस्थित थे । मौके पर संगठन सदस्य आदित्य कुमार,भवन यादव, राज मिथिलेश,सोनू राय, रमन कुमार, सतीश कुमार, भवेश झा,नंदन झा, धीरज लाभ,प्रवीण ठाकुर, सुभान , आदि उपस्थित थे ।


