कोरोना गाइडलाइंस की बैंकों में उड़ रही धज्जियां

जेटी न्यूज़

चेरियाबरियारपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जहां सरकारी कार्यालयों में वीरानी छाई हुई है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न बैंकों में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जानकारी अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मंझौल शाखा के दो कर्मी को होम आइसोलेशन मे डाल दिया गया है. बावजूद इसके उक्त शाखा से जो तस्वीरें वायरल हो रही है. वह वाकई चौंकाने वाला है. उक्त तस्वीर मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपने कार्य से आए उपभोक्ता तो मास्क लगाए हुए हैं. परंतु अपने दो स्टाफ को होम आइसोलेशन मे जाने के बाद भी उक्त कर्मी बिना मास्क लगाए ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. विदित हो कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क घर से निकलने पर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. बैंक एवं व्यापारिक विभागों को शर्ताें के साथ खोलने की हिदायतें जारी की गई हैं. परंतु सरकार के इन तमाम गाइडलाइंस को ठेंगा दिखाकर बैंक कर्मी अपने धुन मे मस्त नजर आर रहे हैं. जिससे कोरोना का खतरा सर चढ़कर बोल रहा है.

बताया जाता है बैंक में आम लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे मे कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकता है. हालांकि सूत्र बताते हैं एक उपभोक्ता के द्वारा बिना मास्क लगाए बैंक में प्रवेश करने पर बैंक कर्मी तैश मे आ गए. तथा डांट डपटकर बैंक से बाहर निकलने की बात कही. परंतु स्वयं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

Related Articles

Back to top button