*जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मिलकर जिले के नदियों के बढ़ते जलस्तर पर की चर्चा। समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
🔊 Listen This News समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष -सह राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जिलाधिकारी से मिलकर जिले के नदियों के बढ़ते जलस्तर व बाढ़ के संभावित खतरों पर चर्चा कीया। वहीँ समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के […]
|
समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष -सह राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जिलाधिकारी से मिलकर जिले के नदियों के बढ़ते जलस्तर व बाढ़ के संभावित खतरों पर चर्चा कीया।
वहीँ समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने जिलाधिकारी को बताया कि चावल एस.एफ.सी को उपलब्ध कराने के वाबजूद एस.एफ.सी द्वारा अब तक भुगतान नहीं करने के कारण पैक्सो को अतिरिक्त सूद लग रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से भुगतान कराने का आग्रह किया।
वहीँ कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से वर्ष 2018 रब्बी के गेंहू का भुगतान अविलम्ब व्यापार मंडलो को कराने का आग्रह भी किया। वहीँ जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक व न्यायोचित पहल का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, किसान नेता शंकर यादव, ओमप्रकाश राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।