बामपंथी विचारक शहीद जगदीश यादब की पुण्य तिथि मनाई गई शहीद जगदीश यादव गरीवों के थे मशीहा-डॉ0 फैयाज

बिस्फी/मधुबनीः बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शहीद जगदीश यादव की पुण्य तिथि उनके स्मारक स्थल पर शुक्रवार को मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पच्चू यादव ने किया ।जबकि संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य अजितनाथ यादव ने की ।कार्यक्रम में पंहुचे मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पंहुचे सीपीआई के प्रदेश कार्यकारी सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ,राजद के पूर्व विधायक डा. फैयाज अहमद ,सीपीआई के जिला सचिव मिथिलेश झा ,प्रेमचंद्र झा ,शिवशंकर यादव ,मनोज कुमार मिश्र ,माले के अनुमंडल पदाधिकारी अनिल सिंह ,राजद नेता राजकुमार यादव ,डा. असलम ,पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव सहित कई अन्य लोगो के साथ भाड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने उनके स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए क्रांतिकारी सलाम किया ।मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए सीपीआई के प्रदेश सचिव श्री पांडेय ने कहा कि गरीब बसाओ आंदोलन के साथ साथ सामंती जोर जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले एक मात्र व्यक्ति थे जगदीश यादव ।जिन्होंने सामंती ताकतों के कानून व्यवस्था में परिवर्तन के लिए अहम भूमिका निभाते हुए अपनी सहादत दी ।का.जगदीश यादव की हत्या असामाजिक लोगो के द्वारा सामंती ताकतों ने 16अप्रैल1974 को करवा दी ।वक्ताओं ने कहा की गरीबो ,वंचितों ,शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता का.स्व. जगदीश यादव ने सामंती ताकतों के कानून व्यवस्था को परिवर्तन कर दिया। जिनका नाम इतिहास के पन्नो में स्वर्णाक्षरों से लिखे जाने की आवश्यकता है ।

संवाददाताः बिशुनदेव यादव

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार 

 

Related Articles

Back to top button