भीषण हादशाः फार्म का श्रमिक गंभीर जख्मी, पीएचसी से डीएमसीएच रेफर, स्थिति गंभीर, डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर

समस्तीपुर: तेज रफ्तार आटो ने स्कूटी सवार महीला को मारी ठोकर, महीलाए हुई  जख्मी!

समस्तीपुरः डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा अधीनस्थ कल्याणपुर फार्म के रात्रि प्रहरी रविवार की अहले सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणपुर के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर एक बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूत्रों की मानें तो घटना 3:30 भोर की बताई गई है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणपुर में भर्ती करवाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने गंभीर जख्मी की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय  रेफर किया। परिजनों के अनुसार दरभंगा के चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा को लेकर पीएमसीएच रेफर किया है। जख्मी की पहचान फार्म के चौकीदार दैनिक वेतन भोगी लदौरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 13 रामपुरा ग्राम निवासी उम्र लगभग 50 वर्षीय शशि भूषण प्रसाद पिता स्वर्गीय रामचंद्र महतो के रूप में की गई है।

St Paul Teachers Training College, Birsinghpur: Admission 2021, Courses,  Fee, Cutoff, Ranking, Placements & Scholarship

इस संबंध में  कल्याणपुर फॉर्म के P1 उग्र मोहन यादव ने घटना की सूचना फार्म प्रबंधक पूसा बसंत कुमार को देते हुए बताया कि फार्म के पश्चिमी क्षेत्र में चौकीदार कमल किशोर 4:00 बजे शाम से लेकर 12:00 बजे रात तक ड्यूटी के बाद ऑफ हो गए थे। विशेष परिस्थिति में जख्मी चौकीदार शशि भूषण चौकीदारी को लेकर पूसा फार्म से आई गन्ने की देखभाल को लेकर गए थे। इसी क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गए। पूछे जाने पर फॉर्म प्रबंधक श्री बसंत ने बताया कि विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर अधिकतर श्रमिक राजेंद्र राय आदि काफी मायूस है। उन सबों का कहना है कि विश्वविद्यालय को गंभीर जख्मी की चिकित्सा उपचार कराने में हो रहे खर्च की भरपाई करनी चाहिए।

(अमरदीप नारायण प्रसाद)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button