भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित अन्य वामपंथी दलों द्वारा आहूत मानव श्रृंखला को सफल बनाने में राजद ,रालोसपा, हम, वी आई पी ,कांग्रेस सहित अकलियत के लोगों का भारी समर्थन मिला ।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित अन्य वामपंथी दलों द्वारा आहूत मानव श्रृंखला को सफल बनाने में राजद ,रालोसपा, हम, वी आई पी ,कांग्रेस सहित अकलियत के लोगों का भारी समर्थन मिला

बेतिया::- मानव श्रृंखला को पार्टी के जिला मंत्री तथा बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य का.प्रभुराज नारायण राव तथा कार्यकारी जिला मंत्री ,राज्य कमिटी सदस्य का.चांदसी प्रसाद यादव , प्रभुनाथ गुप्ता ,म.हनीफ ,रामा यादव ,म.सैदुल्लाह बिहार बार काउंसिल सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में मोदी सरकार सी ए ए, एन आर सी ,एन पी आर जैसे काला कानून बनाकर देश की जनता को उनके मूलभूत समस्याओं से मुख मोड़कर देश को साम्प्रदायिकता के आग में झोंक रही है ।आज सारे देश में प्रतिकार हो रहा है ।

आज 25 जनवरी को इस काला कानून के विरोध बेतिया में मानव श्रृंखला मनुआ पुल से बेलदारी तक बेतिया शहर के मुख्य सड़क पर लगभग 15 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाया गया ।इसके अलावे जिले के प्रत्येक प्रखण्ड पर लम्बी कतारें बनाई गयी । तीन बजे तक मानव श्रृंखला बनाया गया ।

मानव श्रृंखला में चनपटिया लोकल मंत्री जगरनाथ यादव , शंकर कुमार राव ,नीरज बरनवाल ,वी के नरुला ,बशिष्ठ राय, प्रकाश वर्मा ,म.महफूज राजा ,म.वहीद, सुशील श्रीवास्तव, रामा चौधरी ,हेमन्त साह, अनवार अली ,डब्लू मियां ,अशर्फी प्रसाद ,मनौवार अंसारी , म.रजुल, दोवा हकीम जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव अनिल अनल ,उपाध्यक्ष जफर इमाम सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुये ।
सीपीएम जिला सचिव प्रभुराज नारायण राव ने मानव श्रृंखला को ब्यापक पैमाने पर सफल बनाने के लिये किसान मजदूर ,छात्र ,नौजवान, बुद्धिजीवियों को लाल सलाम पेशकिया है ।

Related Articles

Back to top button