शोकः वरीय अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर संघ की ओर से तुरंत 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की गई है

बेगूसराय: जिलें के जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ दास के आकस्मिक निधन पर संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा आयोजित की गई ।जिसमें मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला वकील संघ में भी अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ता गण अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा जिस कारण कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सकी।

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय विश्वनाथ दास की आकस्मिक निधन पर संघ की ओर से तुरंत 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके बड़े पुत्र को दी गई है। आपको बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के किसी भी अधिवक्ता सदस्य के निधन होने पर संघ की ओर से तुरंत उनके परिजनों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। शोक सभा में अधिवक्ता प्रमोद कुमार , रतन दास, अखिलेश कुमार, चंद्रमौली सिंह, अमित कुमार , राजेश सिंह , मोहन पंडित , राम बचन सिंह, अजय कुमार मुन्ना, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित होकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय विश्वनाथ दास अधिवक्ता के रूप में 50 साल विधि व्यवसाय से जुड़े रहे। ये अपर लोक अभियोजक के रूप में भी अपनी सेवा दी है।

 

संवाददाताः रामाधार सहनी (जेटी न्यूज)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button