भारत में कोरोना के एक्टिव केस 20 लाख के पार, 10 दिन में दोगुना

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 47,288 नए कोरोना केस, 155 ने तोड़ा  दम, आज से 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू - Coronavirus Live  Updates 5 april corona

नई दिल्ली:  देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20 लाख के पार हो गई है. आधिकारिक आकंड़ों में यह जानकारी दी गई है. अमेरिका के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 दिनों में दोगुनी हो गई है.

अप्रैल में कोरोना के एक्टिव केस करीब 3.5 गुना बढ़े हैं. 31 मार्च को कोरोना के सक्रिय मामलों की सख्या 5.8 लाख थी. यह 19 अप्रैल को बढ़कर 20.3 लाख पर पहुंच गई. एक्टिव केस बढ़ने की सबसे बड़ी वजह नए मामलों की संख्या में वृद्धि है. बड़ी संख्या में कोरोना के एक्टिव मामलों से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

corona chart

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई. मंगलवार को 1,761 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई.

worldometers.info के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 68 लाख है, जो भारत से काफी ज्यादा है. ब्राजील 12 लाख एक्टिव केस के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत के विपरीत अमेरिका और ब्राजील में कोरोना के एक्टिव मामले घट रहे हैं.

(सौजन्यः इकोनोमिक टाईम्स)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button