*विधायक ने सड़क की तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने का मुद्दा सदन में उठाया। रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज बिहार विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प संख्या -291/2019 के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के मगरदही घाट से सिलौत दुर्गा स्थान तक की 05 km लम्बी सड़क की तकनीकी स्वीकृति मिलने के बावजूद भी अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि लगभग 19 करोड़ की लागत से उक्त 05 km लम्बी तथा 07 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य हेतु तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है। अतः निर्माण कार्य अबिलम्व प्रारम्भ कराया जाय।
वहीँ सदन में सरकार की ओर से विभागीय मंत्री ने बतलाया कि उक्त सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कारवाई किया जाएगा।