भूमि दावाः समस्तीपुर चीनी मिल की जमीन पर कई लोग कर रहे हैं दावे

समस्तीपुरः बिहार स्टेट शुगर कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा समस्तीपुर के बंद पड़े शुगर मिल के 18 बीघा के बजाय 23 बीघा ज़मीन को विंसम इंटरनेशनल कंपनी को लीज पर दिए जाने पर सय्यद जाहिद हसन ने सख्त आपत्ति ज़ाहिर की है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हसन ने कहा कि शुगर मिल कि अपनी ज़मीन 18 बीघा 10 कठ्ठा है, जिसका जमाबंदी नंबर 348 है और अब तक इतनी ही ज़मीन कि रसीद कट रही है, इसके बावजूद मिल प्रबंधन ने 23 बीघा ज़मीन विनसम को लीज कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन ने जो जमीन लीज की है उसमे मेरा करीब पांच बीघा ज़मीन भी शामिल है, जिसका खाता नंबर221 है, जबकि खेसरा नंबर क्रमशः  181, 182, 194, 195 है।इस ज़मीन को लेकर पटना हाई कोर्ट में मामला लंबित है और कमिश्नर दरभंगा ने उक्त भूमि पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। लेकिन शुगर मिल के अधिकारी जिला प्रशासन पर दवाब बनाकर उक्त भूमि पर क़ब्जा करना चाहती है। जो कि गैर संवैधानिक है और कमिश्नर के आदेश का उल्लघंन भी।

(संवाददाताः अमरदीप नारायण प्रसाद)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button