बेगूसराय में फिर मिला 2 कोरोना पॉजिटिव, बढ़ते मरीजों कि संख्या के बीच होम कोरंटाई न कि कवायद तेज9431406262

कार्यालय, जेटी न्यूज।
बेगूसराय। प्रखण्ड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने की रफ्तार बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को हरिचक मिडिल स्कूल के कोरन्टीन सेंटर में रहने वाले 2 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। दोनों की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जाती है। दोनों पुरुष हैं और दोनों हावड़ा से यहाँ पहुंचे थे।बताते हैं कि एक पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण उनका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था।

क्षेत्र में अब तक कुल 13 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है।विडंबना ही है कि एक तरफ भगवानपुर प्रखण्ड सहित बेगूसराय जिला में विगत कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और दूसरी तरफ अब सभी प्रवासी मजदूरों को होम कोरंटीन किया जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो आने वाला कल भयावह होगा।

Related Articles

Back to top button