विधायक शालिनी मिश्रा ने लिया कोरोना का, टीका, साथ ही किया अस्पताल का निरीक्षण

 

केसरिया/पू०च०ः  स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कोरोना का पहला टीका लिया। वही चिकित्सा पदाधिकारी आर्चना कुमारी ने विधायक को बुके देकर स्वागत किया। पहले विधायक ने अपना पंजीयन कराया उसके बाद जीएनएम कुमारी प्रभावती सिन्हा ने विधायक को टीका लगायी। उसके बाद विधायक ने प्रतिक्षालय में करीब 30 मिनट तक रही। साथ ही श्रीमती मिश्रा ने बताई कि इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण भी किया। कई दवा उपलब्ध नहीं रहने पर नाराजगी जतायी। साथ ही अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे, स्टुल व युरीन की जाँच मशीन उप्लब्ध नहीं है। जिला में बात कर इस सुविधा को शुरु कराने की बात बताई ।

वही उन्होंने कही कि मेरा सपना है कि छः माह के अन्दर केसरिया अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो ताकि मरीज को बाहर न जाना पड़े। वही दवा की उपलब्धा के विषय पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताई कि इसका शिकायत जल्द दुर कर दिया जाएगा। मौके पर डॉ० दशरथ ठाकुर के साथ साथ अन्य डाक्टर, अस्पताल कर्मी एवं बाल विकास परियोजना की प्रतिनियुक्त पर्वेक्षिका कुमारी सुष्मा भी मौजुद थी। वही विधायक के साथ बथना के पूर्व मुखिया गुड्डू खाँ, मोगल खाँ सहित अन्य लोगों ने भी कोरोना का टीका लिया। मौके पर विधायक के साथ जदयू अध्यक्ष इशाक आजाद, अजीत सहनी, दिलीप कुशवाहा, सुदामा पटेल, नितेश चन्द्रवंशी इत्यादि मौजुद थे।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button