नहीं रहे बिहार इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह


समस्तीपुर :-
समस्तीपुर जिला के निवासी व बिहार इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह का निधन कोरोना से हो गया है l आज सुबह उन्होंने अंतिम श्वास ली l उनका दाह संस्कार पटना में ही कर दिया गया है l पंकज मूलतः समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखन्ड के करिहारा गाँव के निवासी थे l लेकिन फिलहाल मोहनपुर रोड समस्तीपुर स्थित अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान ” जगन्नाथ काम्पलेक्स ” बना रखा है l इस काम्पलेक्स में होन्डा मोटर साईकिल का एजेंसी, एसबीआई का शाखा, बीमा कम्पनी का दफ़्तर वगैरह हैं l
पंकज कुमार सिंह , प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वितीय संतान थे l फोटो जर्नलिस्ट गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पंकज कुमार सिंह एम.आई.टी.(मुजफ़्फ़रपुर इन्जीo कालेज) से इन्जीo किया था l इसके बाद अन्य कई उच्चकोटि की डिग्री इन्होंने हासिल किया l अर्थशास्त्र के भी ये बेहतरीन ज्ञाता थे l पंकज की पत्नी अनुपमा खुद भी इन्जीनियर हैं l इनके दो पुत्र है कार्तिक और केतन l कार्तिक विदेश में रहते हैं जबकि केतन साथ में ही रहते हैं l केतन भी कोरोना से पीड़ित हुये थे लेकिन अब ठीक हैं l पंकज कुमार सिंह के निधन से क्षेत्र के लोग काफ़ी मर्माहत हैं l पंकज सिंह केे निधन से गिरीन्द्र मोहन मिश्र ,फोटो जर्नलिस्ट काफ़ी भावविह्वल हैं और काफ़ी सदमा पहुँचा है l उनके साथ बिताये आरम्भिक काल को यादकर उनके आँखों से अश्रुपात होने लगा l वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरण में शरण दें l साथ ही सम्पूर्ण परिवार को इस असीम दु:ख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें l पंकज कुमार सिंह के निधन पर शोक जताने वालों का ताँता लग गया है l शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मिथिला डेयरी के अध्यक्ष उमेश राय, फोटो जर्नलिस्ट गिरीन्द्र मोहन मिश्र, डी.यू.डीजल के उपेन्द्र कुमार मिश्र, होन्डा एजेन्सी के अजीत कुमार, एसबीआई मेन ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, टेक्नो मिशन के ए.के.लाल, डा.फूलेन्द्र भगत , डा.उपेन्द्र, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू सिंह , शिक्षाविद प्रोफेसर हरिओम शाही , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी अनिल कुंवर , अरुण पांडेय, बदरी सिंह , माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी सुशील चौधरी, अनिल चौधरी, प्रशान्त मिश्र, गोपी, चुन्नू, रमेश चाँदना, बेबी चाँदना, सतीश चाँदना, संजय ठाकुर, शारदा विद्या पीठ के डायरेक्टर पंकज ठाकुर, नीरज शाही, पूजा सिंह , पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, पैक्स अध्यक्ष रामईश्वर साह, राजद नेता परवेज आलम , पूर्व पंचायत समिति सदस्य बैद्यनाथ सिंह , पूर्व सरपंच योगेन्द्र पांडेय , मुखिया जागेश्वर बैठा , मुखिया अजय कुमार , पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह , सरपंच सियाशरण पासवान वगैरह शामिल हैं

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button