संविदा कर्मियों के होम आयसुलेशन में जाने से कोविड जांच ठप

 खोदावंदपुर/बेगूसराय: संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी होम आयसुलेशन आन्दोलन की घोषणा का बुधवार को खोदावंदपुर पीएचसी में व्यापक असर देखा गया। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा स्वस्थ्यकर्मी यथा डीएचएम, एलटी, भीटी, एमटी, बीसीएम चिकित्सक ,एएनएम के द्वारा होम आयसुलेशन में जाने के कारण बुधवार को खोदावंदपुर पीएचसी में कोविड जांच कार्यक्रम पूरी तरह ठप रहा तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ा। इसकी पुष्टि प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने भी किया है।

प्रभारी ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लेकर बुधवार को पीएचसी में 18 प्लस कुल 80 युवकों का पीएचसी में तथा पंचायत भवन मेघौल एवं मध्य विद्यालय खोदावंदपुर केम्प पर 45 प्लस कुल 38 लोगो का कोविड 19 का टिकाकरण किया गया ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button