ग्रीन विलेज बनाने के लिए हैवतपुर पंचायत मे युवा समाजसेवी प्रदीप सहनी ने किया पौधारोपण, बेटी और वन बचाने का दिया संदेश।

जेटी न्यूज बेगूसराय -: सदर प्रखंड अन्तर्गत हैवतपुर पंचायत के युवा समाजसेवी प्रदीप सहनी ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभअवसर पर , बेटी व वन को बचाने के लिए हर घर के दरवाजे पर बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पेङ लगाने की ठानी है। युवा समाजसेवी प्रदीप सहनी ने पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पेङ पौधा कम होने से लोगों को सांस की बीमारी होने लगी है। इस दौरान उन्होंने ने कहा शुद्ध प्राणवायु के लिए पर्यावरण सरंक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है । अंत मे उन्होंने ने कहा आयें हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण कर अपने गॉव समाज मे लोगों को जागरूक जरूर करें।

Related Articles

Back to top button