विकास के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में समन्वय जरुरी- अंबिका गुलाब यादव

विकास के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में समन्वय जरुरी- अंबिका गुलाब यादव
सम्मानित किए गए मधेपुर,विस्फी, बेनीपट्टी व हरलाखी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि

जेटी न्यूज। प्रो अरुण कुमार। मधुबनी।
मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि सर्वांगीण विकास तब होगा जब स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों में तालमेल ज़रूरी है। उन्होंने कहा किराज्य और देश के विकास में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विकास की गति तब और तेज होगी जब पंचायत प्रतिनिधि सजग और सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल में पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान में कभी कमी नहीं होने देंगी। कोई भी समस्या हो  तो उनका दरवाजा हमेशा खुला है और खुला रहेगा।वे आज मधुबनी स्थित अपने आवासीय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मधेपुर,विस्फी, बेनीपट्टी व हरलाखी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी और स्थानीय निकाय प्राधिकार चुनाव में मधुबनी क्षेत्र से एम एल सी उम्मीदवार अंबिका गुलाब यादव ने कहा कि विकास के लिए सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों में समन्वय जरुरी-है। विकास की गंगा पंचायतों से ही शुरू होती है। पंचायत प्रतिनिधियों से चुनकर विधान परिषद पहुंचने वाले सदस्यों ने पिछले कार्यकाल में जीतने के बाद कभी प्रतिनिधियों की चिंता नहीं की।अब ऐसा नहीं होगा।वे हमेशा प्रतिनिधियों के हक हुकुक के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी। पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा कि यह चुनाव गैरदलीय हो रहा है इसलिए दलीय डमी प्रत्याशियों से साबधान रहने की जरूरत है।असल उम्मीदवार अंबिका गुलाब यादव है। सम्मान समारोह में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी महिला सशक्तिकरण के नाम पर आगामी चुनाव में बिंदु गुलाब यादव को समर्थन करने का एलान किया।

समारोह में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को पाग,चादर,माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।  समारोह को पूर्व विधायक गुलाब यादव, पूर्व जिला पार्षद भारत भूषण,डा दिलीप कुमार कुसबाहा,पंसस गीता देवी, कृष्ण मोहन शर्मा, रप्रमिला देवी , गंगा यादव,रबीना खातून, मो मुमताज, बिन्देश्वर मुखिया, दिलीप कुमार साफी,पूजा कुमारी ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button