मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण
जे टी न्यूज़


समस्तीपुर : राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के आदेश के आलोक में नगर पालिका आम निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा आरएसबी इंटर विद्यालय में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की अध्यक्षता एवम् मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में दो पालियों में पीओ,पी 1, पी 2, एवं पी 3 को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने कार्मिकों को मतदान पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात सभी बारीकियों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदान दल पदाधिकारी को टीम भावना से कार्य करते हुए मतदान से 90 मिनट पूर्व मॉक पॉल शुरू कर 7:00 बजे प्रातः मतदान प्रारंभ करना है।इस अवसर पर अभ्यक्षेपित मत, निविद्त्त मत, दृष्टिबाधित एवं शिथिलांग मतदाताओं के लिए सहयोगी रखने व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।मौके पर डीपीओ स्थापना नरेंद्र कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, अनुपम कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, कौशल किशोर क्रांति, विश्वनाथ सिन्हा, जमीलउर रहमान, वीरेंद्र कुमार सिंह, तनवीर आलम, मंगलेश कुमार, मनीष चंद्र प्रसाद, मनोज झा आदि थे।

Related Articles

Back to top button