बिहार सरकार की उदासीनता भरी रवैये के बदले, निजी विद्यालयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शंखनाद का आगाज।

बिहार सरकार की उदासीनता भरी रवैये के बदले, निजी विद्यालयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शंखनाद का आगाज।


जेटी न्यूज
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिले के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के तत्वधान में जिले के सभी निजी विद्यालय के शिक्षक सदस्यों ने बेतिया नगर अंतर्गत शहीद स्मारक स्थल पर दिनांक 10 अप्रैल 2021 को संध्या समय चेतना दीप प्रज्वलन करते हुए शंखनाद का आगाज किया गया एवं इस शंखनाद से बिहार सरकार तक अपनी आवाज के माध्यम से यह बताना चाहा कि निजी विद्यालयों के प्रति सरकार अपनी उदासीनता भरी रवैया को बदले एवं निजी निजी विद्यालयों में वह सभी सुविधा प्रदान करें जिनसे बच्चों का भविष्य जो अंधकार की तरफ वर्तमान समय में जा रहा है, उसे प्रकाश की तरफ ले जाए, हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि क्या सभी प्रोटोकॉल व नियम, कानून सिर्फ विद्यालय के लिए है चुनावी सभाओं के लिए नहीं, हमारे एसोसिएशन संघ के शिक्षक वर्तमान समय में भुखमरी के कगार पर है परिवारिक स्थितियां कमजोर हो चुकी है ऐसी स्थिति रही तो एक एक कर हम सभी सदस्य आत्मदाह पर मजबूर हो जाएंगे, वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा निर्देशन प्रोटोकॉल का हम भलीभांति से अनुपालन करेंगे, इस बात का एसोसिएशन संघ के सदस्य दावा करती है,

यदि इन सभी बातों के पश्चात भी सरकार अपने रवैया से बाज नहीं आती तो एसोसिएशन संघ के सदस्य द्वारा बेतिया समाहरणालय परिसर के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन हेतु हम चरण बद्ध रहेंगे। इस चेतना शंखनाद में उपस्थित एसोसिएशन संघ के सदस्यों में जिला अध्यक्ष अजय कुमार चौबे, जिला सचिव अभिषेक प्रभाकर, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, बी एम शर्मा, अंजनी कुमार बरनवाल, अमित कुमार गुप्ता, मोतीलाल प्रसाद, अशोक कुमार राव, आदित्य सिंह, संतोष महाजन, अमित कुमार, नुरुल इस्लाम, सुभाष सिंह, सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Website editor:- sabita maurya

Related Articles

Back to top button