बाँका:चलंत टीकाकरण दल द्वारा 60 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

जेटी न्यूज

 

रजौन,बांका: चलंत टीकाकरण दल प्रखंड के गांव-गांव पहुंचकर लोगों को प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगाने का कार्य लगातार करीब  एक सप्ताह से कर रहे हैं। इसके बाद भी ग्रामीण लोग वैक्सीन लेने से पीछे हट रहे हैं।जबकि बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ निलेश कुमार चौरसिया, सीडीपीओ सुनीता कुमारी आदि द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए लगातार प्रेरित भी की जा रही है।जिसको लेकर मंगलवार को भी प्रखंड के पुनसिया में 20,धौनी में 20, मालती में 10 और मोबाइल वैन की टीम द्वारा घूम घूम कर 10 लोगों को वैक्सीन लगाई ।वहीं वैक्सीन का फाइल खत्म होने के कारण रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग सका। सभी को आज भी बिना वैक्सीन लिए ही लौटना पड़ा। जबकि कोविड-19 जांच केंद्र पर 125 लोगों का कोरोना से सेंपलिंग लिया गया था जहां सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि वैक्सीन का फाइल खत्म होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन शून्य रहा।स्वास्थ टीम के द्वारा आज कुल 60 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है।

 सका। सभी को आज भी बिना वैक्सीन लिए ही लौटना पड़ा। जबकि कोविड-19 जांच केंद्र पर 125 लोगों का कोरोना से सेंपलिंग लिया गया था जहां सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि वैक्सीन का फाइल खत्म होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन शून्य रहा।स्वास्थ टीम के द्वारा आज कुल 60 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button