बक्सर:किसान परिवार से निकलकर बीपीएससी का एग्जाम पहली बार में उत्तरण कर प्राप्त किया 908 रेंक जिला सहित ग्राम वासियों में खुशी की लहर

जेटी न्यूज़

ब्रिजमनी पान्डेय

बक्सर : जिले का भटौली गांव जिला से लगभग 45 किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी आज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है बीपीएससी परीक्षा का परिणाम  भटौली के रहने वाले युवक सत्य प्रभाकर पिता सत्यदेव सिंह और माता लहसिया देवी के पुत्र ने पहली बार में ही बीपीएससी का परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव सहित क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का काम किया सत्य प्रभाकर ने अपने मैट्रिक का परीक्षा क्षत्रिय स्कूल आरा से संपन्न कर इंटर एवं स्नातक  पटना के ए एन कॉलेज से संपन्न किया ,और हैरतअंगेज बात यह है की सत्य प्रभाकर ने अपने मैट्रिक, इंटर और स्नातक में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार के नाम को रोशन करने का काम किया जब हमारे पत्रकार ने सत्य प्रभाकर से यह पूछा कि आप बीपीएससी के परीक्षा में उत्तीर्ण होने का श्रेय किसे देते हैं तो उन्होंने कहा  प्रथम गुरुओं को जिन्होंने मुझे पहली क्लास से लेकर स्नातक तक वह प्रेरणा दिया जिसके वजह से चाहे मैट्रिक और इंटर हो या स्नातक हो तीनों में ही मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सत्य प्रभाकर एक साधारण किसान परिवार के रहने वाले है और सत्य प्रभाकर कुल चार भाइयों में से तीसरे स्थान में है और इन्होंने बीपीएससी उत्तरण कर अपने भाइयों के लिए भी प्रेरणा कायम किया जब इस विषय पर वहां उपस्थित राजद के जिला महासचिव शारदा यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गांव के लिए बहुत ही गर्व की बात है और जिले में आज भटौली का नाम अगर किसी ने रोशन किया है तो वह सत्य प्रभाकर जिसने आज के दौर में तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत कायम किया खुशी के इस माहौल में सत्य प्रकाश के माता ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और सत्यप्रकाश माता के पर्व को छूकर अपने शालीनता का परिचय देते हुए कहते हैं कि आज जो भी हूं मेरी मां की वजह से और मेरे चाचा राम छठी यादव जी ने मुझे प्रेरित किया की मैं अपनी शिक्षा का उपयोग समाज के विकास के लिए करो वही राम छठी राष्ट्रीय जनता दल के नवानगर प्रखंड के वरीय उपाध्यक्ष के तौर पर समाज के हर एक दुख और सुख में सदैव शामिल रहने का काम करते हैं मौके पर बधाई देने वालों में शिक्षक रवि यादव मुमताज अली बीआरपी नवानगर भाई रूप सागर के रहने वाले कुछ लोगों ने भी सत्य प्रकाश को मीडिया के माध्यम से बधाई दिया जिनमें अभिषेक पान्डेय जोगेश्वर पान्डेय (आकाश ), दीपक पंण्डेय राजकुमार पान्डेय इत्यादि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

 

Related Articles

Back to top button