बाँका:अवैध बालू लदी ट्रैक्टर टेलर से कुचल कर चालक की दर्दनाक मौत

जेटी न्यूज

कुमुद रंजन राव

रजौन ,बांका:रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की नाक के नीचे चल रहे अवैध बालू खनन की भेंट गुरुवार की सुबह में एक ट्रैक्टर चालक चढ़ गया।अवैध बालू लेकर किसी गांव में जाते समय प्रखंड अंतर्गत भाटकोरामा गांव के समीप बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया और उसमें दबकर चालक की मौके पर मौत हो गई।कुछ देर के बाद मौके से बालू लदी ट्रैक्टर गायब हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष रामविचार सिंह दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।मृतक की पहचान भाट कोरामा

निवासी प्रिंस यादव के रूप में हुई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों और स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी ने बट सावित्री पूजा को लेकर पति के लंबी उम्र के लिए पूजा भी रखी थी, लेकिन उससे पहले ही पत्नी का सुहाग उजड़ गया।जिसके बाद पत्नी रूपा देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक अपने पीछे दो वर्ष की पुत्री और पत्नी सहित हरा भरा परिवार छोड़ गया।थाना क्षेत्र में प्रत्येक दिन अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से चल रहा है।पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से ऐसे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है।सूत्रों की माने तो पुलिस की मिलीभगत से बालू का कारोबार फल-फूल रहा है।जिसके कारण आये दिन प्रखंड क्षेत्रों में अवैध बालू की चपेट में आने से मौते होते रहती है। पत्नी के बयान पर रजौन थाना में मामला दर्ज कराई गई है। दर्ज मामले में पत्नी रूपा देवी ने बताया गया है की बीते रात दो बजे को मेरे घर पर भाटकोरामा निवासी ब्रजेश यादव और पंकज यादव ने आकर मेरे पति का नाम पुकारते हुए आवाज दिया तो हम लोग जग गए इसके बाद उक्त दोनों भाई ने बोला कि काम

 

करने चलो जबकि मेरे पति ने कहा कि रात में काम करने नहीं जाऊंगा, लेकिन दोनों ने जबरदस्ती काम करने के बहाने ले गया। सुबह हल्ला होने पर जब राजडाढ़ के पास गए तो देखें कि मेरे पति की मृत्यु हो गई थी। मुझे लगता है दोनों भाई ने मारकर ट्रैक्टर के नीचे फेंक दिया है।

 

Related Articles

Back to top button