उजियारपुर प्रखंड में मास्क नहीं वितरण होने से ग्रामीणों में आक्रोश।

जेटी न्यूज
अमरदीप नारायण प्रसाद

जेटी न्यूज,समस्तीपुर-: बिहारनके समस्तीपुर में एक तरफ जिलाधिकारी आदेश निर्गत करते है तो दूसरे तरफ आदेश का कोई सुनता ही नही न अधिकारियों को इसकी चिंता है बस पेपर पर निकल देते है कार्यवाई होगी लेकिन आम जनता को सुरक्षा कहा मिला समय पर कार्यवाई होनी चाहिए और अति जरूरी कार्यो को युद्ध स्तर पर कार्यान्वित धरातल पर कराना संबंधित अधिकारियों और जिला अधिमारी महोदय का दायित्व बनता है जहां पूरा देश एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसे लेकर बिहार सरकार ने फरमान जारी किया के अब गांव के मुखिया मास्क का वितरण नहीं करेगें, मास्क का वितरण पंचायत सचिव गांव के विकास मित्र व डाटा एंट्री ऑपरेटर मिलकर करेंगे बावजूद लापरवाही देखने को मिल रही है ताजा मामला उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत की है जहां विभागीय उदासीनता व पंचायत सचिव के लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पर रहा है वैसे तो अब करोना बेहद कंट्रोल में है लेकिन फिर भी 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करना बेहद जरूरी है, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद इस पंचायत के पंचायत सेवक के द्वारा मास्क का वितरण अभी तक नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वही सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रहा है कि कई ऐसे पंचायत हैं उजियारपुर प्रखंड में जहां मास्क वितरण नहीं किया गया है वही इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर विजय कुमार ठाकुर से संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठा पाए वहीं इस संदर्भ में पंचायती राज पदाधिकारी

सुरेश पासवान ने बताया कि हर पंचायत में मास्क वितरण 30 तक ही कर देना था लेकिन बहुत सारा ऐसा पंचायत है जहां अब तक मास्क वितरण नहीं हुआ है कारण सप्लायर जो है वह सप्लाई लेट दे रहा है अब देखना यह है कि आखिर सप्लायर लेट कर रहे हैं या संबंधित पदाधिकारी की कुछ गोलमोल खेल है वही जब मास्क सप्लायर मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 25 मई को ही जितना हम से डिमांड किया गया था उतना पहुंचा दिए वहीं शेष मास्क के बारे में जीविका के बीपीएम से पूछा गया तो उन्होंने भी बताया कि 26 मई को ही जो मास्क का डिमांड था वह भेज दिए हैं बावजूद आज 10 जून है और मास्क का वितरण नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button