डीआईजी संथाल परगना ने किया शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का दौरा।*

इट्रो .कहा – एमएमडीआर एक्ट के तहत होगी अवैध कारोबारियों एवं माफियाओं पर कार्रवाई।

 

जेटी न्यूज़

शिकारीपाड़ा: संथाल परगना के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल   आज शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे और निरीक्षण किया । इसके पूर्व डीआईजी सुदर्शन मंडल , एसडीपीओ दुमका नूर मुस्तफा तथा पुलिस टीम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए पुनः शिकारीपाड़ा थाना लौट गए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आर्थिक अपराध एवं अवैध परिवहन की सूचना मिली है जिसके लिए आज माइनिंग एरिया में गए थे परंतु बारिश की वजह से स्थल का निरीक्षण नहीं कर पाए। यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र में किस तरह का आर्थिक अपराध  कायम है तो डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि यह स्थल वेरिफिकेशन के बाद ही बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक जिला में टास्क फोर्स गठित है जिसमें एसडीपीओ,  एसडीओ,  डीपीओ तथा जिला खनन पदाधिकारी पदेन सदस्य हैं । समय-समय पर जिला टास्क फोर्स की  बैठक होती है एवं अवैध माइनिंग तथा  परिवहन को रोकने के लिए कार्रवाई भी की जाती है।  उन्होंने आगे कहा कि एमएमडीआर एक्ट के तहत कोयला,  बालू तथा पत्थर के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने की व्यवस्था है और पुलिस संबंधित विभाग के द्वारा सूचना या शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई कर सकती है।

कभी कभी देखा गया है कि अवैध खनन कार्यों में लिप्त व्यक्तियों या स्थल पर जब पुलिस प्रशासन दबिश देती है तो विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है,  परंतु पुलिस प्रशासन अवैध कारोबारियों एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।

 

Related Articles

Back to top button