बेखौफ अपराधियों ने आदापुर के श्यामपुर बाजार में रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े की फायरिंग

बेखौफ अपराधियों ने आदापुर के श्यामपुर बाजार में रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े की फायरिंग

जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

आदापुर पूर्वी चंपारण – स्थानीय श्यामपुर बाजार में बेखौफ अपराधियों द्वारा सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर दहशत फैलाने की नियत से 4 की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े श्यामपुर बाजार स्थित एक किराना दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर आसानी से हथियार लहराते हुए भाग गए। अपराधियों की इस फायरिंग में भोला नामक किराना व्यवसायी बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त घटना सोमवार की संध्या करीब 4 बजे की बताई जा रही है। फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी। वही फायरिंग की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे लोग काफी भयभीत नजर आ रहे थे। उक्त घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता सह जिला पार्षद पति रमेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पति बच्चा पासवान,मुखिया पति चंद्र प्रसाद चौरसिया, मुखिया सफी अहमद तथा पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से मिले और सांत्वना दिए। वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार भोला ने बताया कि दो बाईकों पर सवार होकर चार अपराधी आए थे। जिसमें से एक उजले रंग की अपाची बाइक व एक पल्सर बाइक पर दो-दो की संख्या में हथियारबंद अपराधी सवार थे। आते के साथ ही अपराधी धड़ाधड़ 3 राउंड फायरिंग किए और हथियार लहराते हुए चलते बने। अपराधियों के हाथ में हथियार देखकर अगल बगल के लोगों की एक न चली। वही चल रहे पंचायत चुनाव की व्यस्तता के कारण फायरिंग की घटना के डेढ़ घण्टे बाद तक भी स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंच सकी थी। मौके पर उपस्थित लोग जिले के एसपी नवीन चंद्र झा से श्यामपुर बाजार में लगातार पुलिस गस्ती करवाने एवं परमानेंट पुलिस की ड्यूटी देने की मांग करते हुए यथाशीघ्र फायरिंग में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कि मांग की।

Related Articles

Back to top button