कुदरत के कहर से परेशान है किसान , सरकार से मुआवजा के लिए लगाई गुहार।

जेटी न्यूज, बैरिया-: भारी बारिश से बैरिया क्षेत्र के सभी पंचायतों में बाढ़ जैसे हालात हो गया है कुदरत के इस कहर से किसान का होश उड़ गया है। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से लौकरिया, बैरिया, तधवानन्दपुर, पखनाहा डुमरिया, बथना पटखौली पंचायतों में धान की पौध और गन्ने बजडे की खेत पानी में डुब जाने से दुबारा खेती संभव नहीं हो पायेगा इसलिए किसानों ने सरकार से मुआवजा और धान की बीज उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है इस बारीश ने फसल के साथ घर को भी क्षतिग्रस्त किया हैं जिससे आमलोगों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है किसान झकड यादव, काशी साह, उमेश

शर्मा, लाखदेव यादव, बली यादव, ने कहा कि तीन-चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. भारी बारिश की वजह से सैकड़ों घर मैं पानी घुस गए हैं गए हैं और जगह-जगह जलभराव हो गया है चिंता की बात ये है अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश ज़ारी है जिससे गंडक नदी का जलस्तर भी बढ़ते जा रहा है

 

Related Articles

Back to top button