स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं

स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

आज रविवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर समस्तीपुर प्रखंड के राजद पंचायत अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l बैठक में प्रखंड के सभी बूथों के लिए बूथ लेविंग एजेन्ट (बी.एल.ए) का नाम तय किया गया तथा 21 नवंबर से 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने /संशोधन करने /मृतकों का नाम विलोपित करने हेतु सघन अभियान चलाने हेतु विचार -विमर्श किया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता -सह -विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अभियान चलाया जा रहा है। नये निर्वाचकों को अधिक से अधिक नाम निबंधन हेतु इस दिशा में लगातार प्रयास करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जो भी 01.01.2022 को 18 वर्ष के होने वाले हो वे अवश्य ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करा ले। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। स्थापना काल से ही पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर चलती आ रही है। राजद नेताओं ने कठिन दौर में भी कभी सिद्धांतों से समझौता नही किया। यही कारण है कि राजद आम जन की पार्टी है l कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। राजद ने सदैव सामाजिक न्याय, भाईचारे तथा कौमी एकता के लिए काम किया है l बैठक को जिला राजद सचिव राकेश यादव , जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द राय, सरपंच संघ की निo जिलाध्यक्ष बेबी साह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद नेता मोo फैयाज अहमद , मन्नू पासवान , सुरेश राय, लक्ष्मी राय, जितेन्द्र कुमार राय, जयशंकर राय, संतोष यादव , उत्तम राय, रामोद सिंह , जित्तू सिंह , संजय पासवान , राम विनय राय, रामसागर राय, मोo निसार, मोo फूलो , वैरागी राय, संजय गुप्ता , कैलाश राय, अनिल राय तथा सुंदेश्वर राय सहित समस्तीपुर प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button