“टेली लॉ योजना से लाभ उठायें- नीतू कुमारी सर्राफ,पीएलवी”

जे टी न्यूज़ -: मोतिहारी पू. च. प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में वीएलई सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कोरोना महामारी से बचाव, चमकी बुखार, बाल श्रम, शराब व नशा मुक्ति, टेली लॉ योजना, पशुपालन, बाल विवाह एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता लाने को लेकर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस जागरूकता चौपाल की अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्री सोनेलाल बैठा ने किया। जागरूकता चौपाल को संबोधित करते हुए वीएलई सह पारा विधिक स्वयंसेवक सह टिकाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कोरोना से बचाव, चमकी बुखार से बचाव, बाल श्रम, शराब व नशा मुक्ति, पशुपालन से मिलने वाले लाभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य समाज के अशिक्षित, असहाय, कमजोर महिला, पुरुष, बच्चों को उनका अधिकार, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना हैं। ताकि सभी तबके के लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। वही मौके पर टेली लॉ पारा विधिक स्वयंसेवक नीतू कुमारी सर्राफ ने टेली लॉ योजना से मिलने वाली लाभ, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन रोक थाम जैसे महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने लोगों से

आपसी भाईचारे के साथ रहने, कोरोना महामारी संबंधित नियम का पालन करने तथा महामारी से बचाव संबंधित अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की सहयोग करने की अपील की। बताते चलें कि स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता वर्षों से जागरूकता अभियान चलाते आ रहे हैं, इनके प्रयास से हजारों महिला, पुरूष, बच्चे, तेजाब, विकलांग, विधवा इत्यादि, वृद्धजन पेंशन, निःशक्त पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान योजना, किसान मानधन योजना, शौचालय राशि, पेंशन केवाईसी, कुष्ठ रोग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं। मौके पर पशु टिकाकर्मी प्रवीण कुमार, रणधीर कुमार, सत्रुधन साह इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button