कोरोना की स्थिति में सुधार होने के कारण रक्सौल ऑक्सीजन बैंक का किया गया विधिवत समापन्न 

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- : रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा जनहितकारी योजनाओं के अंतर्गत अस्थाई संचालित ऑक्सीज़न बैंक का चैंबर द्वारा दिनांक 17/06/21 को उपस्थित सदस्यों महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव राज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नितिन कुमार, संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया, मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया,कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार कुशवाहा, विश्वनाथ प्रसाद, चन्द्रशेखर कुमार तथा रजनीश प्रियदर्शी के विचारोपरांत समापन्न की घोषणा करते हुए अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि चैंबर द्वारा जनहितकारी योजनाओं के अंतर्गत अस्थाई ऑक्सीज़न बैंक 03/05/21 से 16/05/21 तक निर्बाध रूप से कोविड मरीजों की सेवा में चलती रही।तत्पश्चात् कोरोनावायरस के प्रसार में अब काफी कमी होने पर लोगों में इसकी मांग नदारद होने के कारण समापन्न की घोषणा की जा रही है। जबकि चैंबर द्वारा निशुल्क चिकित्सिकीय परामर्श सेवा अभी भी अनवरत जारी है। 

वहीं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चैंबर का सदैव प्रयास रहा कि जरुरतमंदों को ससमय निःशुल्क ऑक्सीज़न गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा सके। जिसके तहत रक्सौल नगरपरिषद के साथ साथ दूरदराज इलाकों अर्थात छौडादानो, सिकटा के मरीजों को भी समय पर निःशुल्क ऑक्सीज़न गैस सिलेंडर उपलब्ध कराते हुए उनकेे बहुमूल्य प्राणों की रक्षा चैंबर के सराहनीय प्रयासों से किया गया।

साथ ही उपाध्यक्ष नितिन कुमार एवं सचिव राज कुमार गुप्ता ने बताया कि चैंबर द्वारा 15 ऑक्सीज़न गैस सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सभी सदस्यों के विशेष सहयोग एवं मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रखते हुए 24* 7 घंटे* पूरी कर्मठता से अनवरत सेवा जारी रहा।

जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समस्त व्यवसायियों के हितों की रक्षा करते हुए आगे भी आवश्यकता अनुरूप “नर सेवा नारायण सेवा” लोकोक्ति को अपनाते हुए चैंबर द्वारा जनहितकारी योजनाओं का संचालन करते रहने के लिए दृढ़संकल्पित है। साथ ही अस्थाई ऑक्सीज़न बैंक की समाप्ति के साथ चैंबर द्वारा स्थानीय गणमान्य नगरवासियों, जिला प्रशासन, अनुमंडलीय प्रशासनिक अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं तथा सहयोग के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए चैंबर के सभी सदस्यों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button