मिथिला विश्वद्यालय के सभागार में आभार प्रगट समारोह का आयोजन…।

मिथिला विश्वद्यालय के सभागार में आभार प्रगट समारोह का आयोजन…

जे.टी.न्यूज़ /कार्यालय संवाददाता

दरभंगा::- जिले के संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के त्वावधान में मिथिला विश्वद्यालय के सभागार में आभार प्रगट समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ राम मोहन झा के अध्यक्षता में हुई। डॉ झा ने कहा कि कुलपति डॉ एस.के. सिंह ने अपने कार्यकाल में सत्र नियमित कर बिहार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान पर ले जाने का काम किया। कुलपति डॉ एस.के. सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बहुत सारे राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। सबसे ऐतिहासिक काम कि संबद्ध महाविद्यालय शिक्षकों का चयन समिति से लेकर पद सृजन करने तक का काम कर प्रताड़ित शिक्षकों एवं कर्मचरियों को राहत और सम्मान दिलाने का काम करती है।

आभार प्रगट समारोह को सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त करने वाले कालेज निरीक्षक, डॉ मोहन मिश्र ने संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति को समारोह आयोजन करने के लिए आभार प्रगट किया।
कुलसचिव ने अपने संबोधन में कहा कि पद सृजन करने में विलम्ब जरूर हुआ, लेकिन सारा काम हो गया। अब आप लोग भी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। कुलपति डॉ एस.के. सिंह ने कहा कि संबद्ध महाविद्यालय में 70 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। शिक्षक भी अब शिक्षा देने में कंजूसी नहीं करें। संबद्ध महाविद्यालय की जो भी समस्याएं थी उसे दूर कर दिया गया है और अभी सात सालों का अनुदान राशि भी आने वाला है जिससे शिक्षकों को राहत जरूर मिलेगी।
समारोह में शामिल होने वाले शिक्षकों में प्रो. इंद्र किशोर मिश्र, डॉ चन्द्र कांत मिश्र, डॉ सुरेश राम, डॉ कुशेश्वर साहनी, प्रो. अखिल रंजन झा, प्रो. जगदीश मंडल, प्रो. जगदीश चौधरी, प्रो. अनील कुमार मिश्रा, प्रो. नुरूल्ला, प्रो. अभय कुमार आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button