नगर निगम के टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जाप का प्रदर्शन

बिहार:-

राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि कोरोना काल में बिहार सरकार आपदा में अवसर तलाश रही हैं। सरकार ने टैक्स को बढ़ा कर आवासीय घर पर 300 और दुकानों से 1200 और कम्युनिटी हॉल से 3000 रुपया टैक्स वसूल रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि कोरोना महामारी के कारण आम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या बनी हुई है, लेकिन निगम ने सम्पत्ति के साथ जल, सफाई और अन्य तरह के कई टैक्स बढ़ी हुई दरों से लादकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। इसलिए अब जनता के हक को लेकर जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतरकर लगातार आंदोल करेगी और टैक्स तभी दिया जाएगा जब निगम लोगों को सुविधाएँ देगा।

जाप महानगर अध्यक्ष आदि मेहता ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा किएक तरह लगातार केन्द्र सरकार की मंहगाई के मार से उबर नही पायी है दुसरी ओर लाॅकडाउन के कारण लोगो की नौकरीयो के हाथ धोना पड़ा है ।और बिहार सरकार के नगर निगम के शुल्क वृद्धि कर, ये साबित कर दिया है कि शहरों, घरों का कुड़ा भले ही सही ढंग से नही उठाएगें लेकिन टैक्स जरूर बढाएंगे। प्रदर्शन में संतोष चौधरी, बैधुवाला सिन्हा, बासुदेव निषाद, नीतिश प्रशांत कुमार शशांक कुमार मोनू चंदन कुमार मनोज कुमार ,विष्णुकांत शर्मा, दीपु कुमार, रमेश राम, नागेन्द्र कुमार, पूनम झा , विकास बंशी, पूनम देवी, मोनु कुमार, अजीत कुमार उर्फ भीम जी सहित कई लोगों ने भाग लिया।

संवाददाता:- रंजीत ङे की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button