रामगढ़वा में 5 दिनों से नहीं लग रहा है कोरोना वैक्सीन,सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन लोग जा रहे हैं वापस


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण-प्रखंड क्षेत्र के सभी वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण विगत शनिवार से ही वैक्सिंग नहीं लग रहा है। रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों से 12- 14 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिदिन लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य सेंटरों पर आते हैं। लेकिन खाली हाथ निराश होकर वापस जाते हैं। किसी भी सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है कि कब से वैक्सिंग लगेगा। इस बाबत रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी कोई सूचना नहीं है कि वैक्सिंग कब आएगा।

इस बाबत मंगलपुर पटनी गांव निवासी चंद्र किशोर सिंह उर्फ बैकुंठ सिंह ने कहा कि भ्रमित होकर इस क्षेत्र के लोग जब वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते थे तो वैक्सीन की उपलब्धता रहती थी। आज लोग वैक्सीन का महत्व समझ चुके हैं और लगवाने के लिए व्याकुल हैं तो वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं रहता है। उन्होंने पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन से प्रचुर मात्रा में रामगढ़वा में वैक्सिंग भेजने का आग्रह किया है।

 

Related Articles

Back to top button