भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिस्फी इकाई की बैठक सम्पन्न 24 जुलाई को विभिन्न माँगो को ले कर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन

जेटी न्यूज बिस्फी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिस्फी इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कॉमरेड लक्ष्मी पंडित की अध्यक्षता में कॉम. उचित यादव मेमोरियल कार्यालय खंगरैठा में हुई।
बैठक में जुलाई माह में प्रखण्ड के सभी पंचायतों में संगठन निर्माण एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाने का निर्णय हुआ । बिस्फी के सभी 28 पंचायतों में भाकपा( सीपीआई) संगठन को मजबूत कर आंदोलन करेगी।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि बाढ़-अतिवृष्टि के कारण अब तक इस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन लोगों की जानें गई हैं।

परंतु अभी तक पिड़ित परिवारों को सरकारी सहायता के रूप में इस प्राकृतिक आपदा में भी कुछ नहीं मिला है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बिस्फी में आमलोग भीषण बाढ़ के प्रकोप का सामना करते है परंतु सरकारी तंत्र विचौलियों को आगे कर बाढ़ राहत के नाम पर भारी लूट करते हैं । बैठक में 24 जुलाई को बिस्फी प्रखंड-अंचल कार्यालय पर विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विशाल धरना देने का निर्णय लिया गया।



