जल जमाव की समस्या को लेकर जनता परेशान , सड़े हुए पानी से होकर गुजरने को मजबूर

जल जमाव की समस्या को लेकर जनता परेशान , सड़े हुए पानी से होकर गुजरने को मजबूर

 

समस्तीपुर से सुमन झा की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल विद्यापति प्रखंड के मऊ उत्तर वार्ड नंबर 11 में विकास की पोल खोल रही है । वहां हल्की-फुल्की बारिश से हजारों की संख्या से अधिक आबादी वाले लोगों को को रोजाना उसी सरे गंदे पानी से होकर अपने काम पर जाना पड़ता है । बहुत सारे लोगों उस पानी के वजह से बीमार भी हुए हैं , लेकिन किसी भी प्रकार का सुविधा नही मिला उनको , ना ही उस सड़क की ओर मुखिया वार्ड सदस्य और ना किसी पदाधिकारी के तरफ से अभी तक राहत नहीं मिली उसी 11 नंबर वार्ड के जब कारी महतो जी का आज निधन हो गया तो उनके मृतक शरीर को भी बाहर लाने में लोगों को अधिक कठिनाई का सामना करना परा किसी तरह मशक्कत कर के उनके मृतक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया यह परेशानी गुप्ता बांध से होते हुए पासवान टोला और कुशवाहा टोला के बीच की समस्या है l

ओके इस समस्या को सुनने के लिए विद्यापति प्रखंड के गायक भाभी मुखिया प्रत्याशी सुजीत सुगना लोगों से मिले और उनकी समस्या सुनी उन्होंने कहा कि मैं इस समस्या को मुख्यमंत्री तक अगर जाना होगा तो मैं वहां तक जाकर इस समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा , अपना दुख बतला रहे ,की जनता विनोद पासवान ,शगुन पासवान ,प्रमोद पासवान, सुबोध पासवान ,रामवृक्ष महतो ,रामदयाल महतो, रामलाल महतो ,अशोक महतो सहित सैकड़ो
समस्तीपुर के डीएम व प्रखंड के तमाम अधिकारियों से अनुरोध है कि इस विकट समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास करें

Related Articles

Back to top button