होम आइसोलेशन केयर सेंटर का टॉल फ्री नंबर जारी .कार्यालय, जेटी न्यूज

 

समस्तीपुर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह उप समाहर्ता ऋषभ राज मैं अपने व्हाट्सएप के माध्यम से यह रिपोर्ट जारी की है:-

समस्तीपुर::-हाल के दिनों में राज्य में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। यद्यपि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निदेशानुसार अनेक सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में
सरकार के निदेशानुसार कोविड-19 के पॉजिटिव एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन की भी सुविधा प्रदान की गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे एसिंप्टोमेटिक मरीज कभी सिंप्टोमेटिक हो जाते हैं जिन्हें चिकित्सा सुविधा सहित अन्य जानकारी की आवश्यकता होती है।
अतः उनकी सहायता केलिए कोविड 19 के पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सा सुविधा तथा कोविड-19 से संबंधित अन्य सूचना/जानकारी उपलब्ध कराने हेतु समाहरणालय समस्तीपुर परिसर स्थित योजना भवन के नीचे होम आइसोलेशन केयर केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी और वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त रहेंगे। इस होम आइसोलेशन केयर केंद्र का टॉल फ्री नंबर 06274 225065 है।होम आइसोलेशन केयर केंद्र में पाली वार चिकित्सक एवं मेडिकल कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button