मईल स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाय – अर्थी बाबा
मईल स्वास्थ्य केंद्र पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाय – अर्थी बाबा
जे टी न्यूज / अमरजीत कुमार

गोरखपुर/ उत्तर प्रदेश/::बरहज़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने देवरहा बाबा की धरती पर मईल सरकारी अस्पताल पर ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने व अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेज कर अस्पताल धरना दिया ।
अर्थी बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिटी के बांसगांव लोकसभा छेत्र के बरहज़ विधानसभा में देवरहा बाबा की धरती मईल सरकारी अस्पताल जबसे बना है ,इसको देखने न तो कोई विधायक व सांसद व मंत्री व अधिकारी अस्पताल का समस्याओं पर ध्यान आया और न ही कोई निरक्षण करने आया ,न ही कोई इसका मुद्दा उठाया जिसके चलते इस अस्पताल के भरोसे सिर्फ मईल के दस हज़ार जनता व अन्य गांव के 50 हज़ार जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं अभाव में मरने को छोड़ दिया गया है ,

जबकि कोरोना काल के दूसरी लहर में सिर्फ मईल में ही लगभग 25 मौत हुई हैं । और बाकी अगल बगल के गांवो का क्या हुआ होगा ? भगवान भरोसे हैं ।
इसलिए तीसरी कोरोना की लहर से बचने के लिए मईल सरकारी अस्पताल पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाय और घर घर वैक्सिन लगवाया जाय और इस अस्पताल पर डॉक्टरों की बहुत कमी है इसलिए एक महिला डॉक्टर व बच्चों के डॉक्टर व हड्डी के डॉक्टर व सर्जन डॉक्टर की नियुक्ति किया जाय व सभी प्रकार के जांच-टेस्ट हेतु पैथोलॉजी व एक्स-रे व गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन व ईसीजी मशीन लगाई जाय और सभी प्रकार की दवा रखी जाय और 5 एबुलेंस की वेवस्था की जाय ।अस्पताल पर सुद्ध पेय हेतु आरो प्लांट लगाया जाए , आधुनिक शौचालय बनाया जाय ,एक प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र हर 2000 जनसंख्या पर खोला जाय और तीमारदारों के लिए एक रैन बसेरा बनाया जाय और अस्पताल साफ सफाई किया जाय ।

अर्थी बाबा (बरहज़ भावी प्रत्याशी) ने कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही हुई तो देवरहा बाबा की धरती की जनता k साथ देवरहा बाबा मंदिर पर धरना करने को बाध्य होंगे ।
बरहज़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने देवरहा बाबा की धरती पर मईल सरकारी अस्पताल पर ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने व अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेज कर अस्पताल धरना दिया ।
अर्थी बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री सिटी के बांसगांव लोकसभा छेत्र के बरहज़ विधानसभा में देवरहा बाबा की धरती मईल सरकारी अस्पताल जबसे बना है ,इसको देखने न तो कोई विधायक व सांसद व मंत्री व अधिकारी अस्पताल का समस्याओं पर ध्यान आया और न ही कोई निरक्षण करने आया ,न ही कोई इसका मुद्दा उठाया जिसके चलते इस अस्पताल के भरोसे सिर्फ मईल के दस हज़ार जनता व अन्य गांव के 50 हज़ार जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं अभाव में मरने को छोड़ दिया गया है , जबकि कोरोना काल के दूसरी लहर में सिर्फ मईल में ही लगभग 25 मौत हुई हैं । और बाकी अगल बगल के गांवो का क्या हुआ होगा ? भगवान भरोसे हैं ।

इसलिए तीसरी कोरोना की लहर से बचने के लिए मईल सरकारी अस्पताल पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाय और घर घर वैक्सिन लगवाया जाय और इस अस्पताल पर डॉक्टरों की बहुत कमी है इसलिए एक महिला डॉक्टर व बच्चों के डॉक्टर व हड्डी के डॉक्टर व सर्जन डॉक्टर की नियुक्ति किया जाय व सभी प्रकार के जांच-टेस्ट हेतु पैथोलॉजी व एक्स-रे व गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन व ईसीजी मशीन लगाई जाय और सभी प्रकार की दवा रखी जाय और 5 एबुलेंस की वेवस्था की जाय ।अस्पताल पर सुद्ध पेय हेतु आरो प्लांट लगाया जाए , आधुनिक शौचालय बनाया जाय ,एक प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र हर 2000 जनसंख्या पर खोला जाय और तीमारदारों के लिए एक रैन बसेरा बनाया जाय और अस्पताल साफ सफाई किया जाय ।
अर्थी बाबा (बरहज़ भावी प्रत्याशी) ने कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही हुई तो देवरहा बाबा की धरती की जनता k साथ देवरहा बाबा मंदिर पर धरना करने को बाध्य होंगे ।




