अपहृत पत्रकार को जंगल में छोड़ कर नई कार, नगदी व दो मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार


कार्यालय, जेटी न्यूज/ योगेंद्र प्रताप सिंह
कानपुर। औरैया जनपद के थाना दिबियापुर कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब कल देर शाम 9:00 बजे के करीब ग्रीन वैली स्कूल के पास एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार प्रशांत कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी दिवियापुर को तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी ही कार में अगवा कर बंधक बना लिया।

अपहृत पत्रकार प्रशांत कुमार ने औरैया पुलिस को बताया कि वह अपना कामकाज निपटाने के बाद घर जा रहे थे तभी ग्रीन वैली स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन से औरैया जाने का रास्ता पूछा और इसी बीच उन बदमाशों ने कट्टे के बल पर उनको गाड़ी में ही बंधक बना लिया और इधर उधर भटकाने के बाद कंचौसी के रास्ते होते हुए वह बदमाश रसूलाबाद की ओर ले आए l

प्रशांत ने बताया कि उक्त तीनों बदमाशों ने मेरे साथ गाड़ी में बराबर मारपीट करते रहे तथा उन्होंने जान से मारने का भी प्रयास करते रहे रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर रसूलाबाद के जंगल में वह पेशाब करने के बहाने से गाड़ी से उतरा इसके बाद उक्त बदमाशों ने उसे जंगल में जान से मारने का प्रयास किया जो उनका पट्टा वेपन फायर ना कर सका और उसके साथ मारपीट कर उसकी न्यू होंडा Aura कार ₹11000 नगद दो मोबाइल लेकर फरार हो गए l

किसी तरह बचकर देर रात्रि प्रशांत वैडगरा ग्राम पहुंचा जहां पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी देते हुए मोबाइल से बात कराने का निवेदन किया जहां के ग्रामीणों ने उसे मोबाइल देकर एसपी औरैया तथा संबंधित थाना प्रभारी को घटना की सूचना देते हुए डायल हंड्रेड किया मौके पर पहुंची थाना रसूलाबाद पुलिस व औरैया दिबियापुर पुलिस ने देर रात्रि तक घटना की छानबीन करने में जुटे रहे।

वहीं घटना के बाबत अपरपुलिस अधीक्षक औरैया ने बताया कि पुलिस जांच में करने में जुटी हुई है कि अपहृत रसूलाबाद- कैसे पहुचा जिन बिंदुओं की गहनता से पुलिस जांच कर रही है। बाद जांच घटना की सत्तता का पटाक्षेप किया जा सकेगा फिलहाल पुलिस घटना के हर बिंदुओ की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button