विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-2023 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई ।

विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-2023 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई ।

जेटी न्यूज
दरभंगा: शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-2023 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई । इस परीक्षा में विश्वविद्यालय के कुल 171000 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करते हुए कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय् की प्रति कुलपति महोदया एवं प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा ने के.एस. कॉलेज, लहेरियासराय एवं सी.एम. साइंस कॉलेज, दरभंगा का औचक निरीक्षण किया । परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित तथा कोविड-19 हेतु जारी सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए देखकर पदाधिकारी गणों ने संतोष व्यक्त किया।

माननीय कुलपति महोदय के दिशा निर्देश के आलोक में अन्य सभी परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इसी क्रम में कल दिनांक 28 अगस्त, 2021 से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय खंड की परीक्षाएं भी प्रारंभ हो रही हैं। सत्र नियमितीकरण हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय लगातार प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button