सी बी सी एस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज

सी बी सी एस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज

परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न

सहायक केंद्राधीक्षक डॉ. नूतन आलोक ने बताया कि कुल 629 परीक्षार्थी सम्मलित हुए

 

जे टी न्यूज, रानीगंज:

वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केन्द्र पर पूर्णिया विश्वविद्यालय , पूर्णिया के सत्र 2023- 27 सी बी सी एस स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई । विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार दिनांक 20 .01.24. को एमडीसी हिन्दी की परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे नवोदय की परीक्षा के कारण स्थगित कर दी गई थी। प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने बताया कि कुल 629 परीक्षार्थी सम्मलित हुए ।आज प्रथम पाली में एम डी सी हिंदी था द्वितीय पाली में में एम डी सी राजनीतिविज्ञान ,अर्थशास्त्र,

भूगोल,दर्शनशास्त्र आदि विषयों की परीक्षा हुई।एम एल डी पी के यादव कॉलेज अररिया का परीक्षा केंद्र वाई एन पी डिग्री कॉलेज , रानीगंज में निर्धारित किया है । मुख्य प्रवेशद्वार पर केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में महाविद्यालय कर्मचारियों द्वारा परीक्षार्थियों से मोबाइल , किताब , पूर्जा रखवा कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक , सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में सघन जांच करते दिखे । प्रोफेसर (डॉ ) राजनाथ यादव ,

कुलपति , पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया , डॉ विनय कुमार सिंह ,परीक्षा नियंत्रक तथा डॉ ए के पांडेय सहायक परीक्षा नियंत्रक के निर्देश के अनुपालन में कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन में डॉ नूतन आलोक, प्रो सूर्यानंद सिंह ,

 

परीक्षा नियंत्रक सैफुल इस्लाम , सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश प्रसाद यादव , प्रो बुद्धिनाथ सिंह , प्रो सुभाष सिंह, प्रो योगेन्द्र प्रसाद यादव , प्रो इंदु कुमारी, प्रो भूषण यादव , प्रो बेदानंद यादव , प्रो वासुदेव यादव , प्रो पिंकी प्रेमा , रितेश राज , आदित्य कुमार,पृथ्वीचंद यादव , दीपक यादव आदि सक्रिय थे । पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, पुलिस अनिल कुमार सिंह, तथा कृत्यानंद यादव विधि व्यवस्था के लिए मुस्तैद थे ।

Related Articles

Back to top button