पुलिस पब्लिक व पत्रकार का गठजोड़ अपराध नियंत्रण करने में होगा सफल।

शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया।

जिले के शिक्षाविदों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धजीवियों व आम नागरिकों की यह एक राय है कि अगर पुलिस,पब्लिक और पत्रकार सभी एकजुट हो जाएं हैं तो अपराध को नियंत्रण करने के साथ साथ अपराधी को पकड़ने में बड़ी आसानी हो जाएगी, क्योंकि पुलिस लोगों को सुरक्षा देती है, समाज ने शांति व्यवस्था के लिए आम लोगों को पुलिस का साथ देना चाहिए,इससे अपराध पर पूरी तरह से रोक लगेगी ,तीनों यूनिटों को आपसी सामंजस्य बना कर रखने से क्राइम रोकने में मदद तो मिलेगी ही,साथ में लोगों को भी सजग व जागृत करने में आसानी होगा, समाज के इन तीनों यूनिटों,पुलिस,पब्लिक एवन पत्रकार को रणनीति बनाकर लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने का प्रयास करना होगा, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए भी लोगों को सजग करना होगा, इसके अलावा इन तीनों यूनिटों के लोगों को मानवाधिकार के प्रति सजग रहने के लिए इन लोगों को मानवाधिकार हनन के बिंदुओं पर विशेष चर्चा करके जानकारी देनी होगी तथा इसके संरक्षण के नियमों को भी जानकारी देकर अपराध पर नियंत्रण करने में सहायता व सफलता मिलेगी।

पुलिस प्रशासन को भी पब्लिक और पत्रकार के बीच समझ से बनाए रखने में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी इसके लिए इसके लिए प्रतिमाह एक गोष्ठी का आयोजन करना होगा ,जिसमें पब्लिक व पत्रकारों के साथ मिलकर विभिन्न जवलंत समस्याओं पर चर्चा करके इसके निदान हेतु रास्ता निकलने के लिए विचार विमर्श करना होगा तभी जाकर स्थाई समाधान निकल सकेगा और यह गठजोड़ अपराध पर नियंत्रण करने में सक्रिय भूमिका निभा पाएगी।

Related Articles

Back to top button